फ्रैंकफर्ट। जर्मनी ने रूस को चेतावनी दी है कि सीमेंस कंपनी की और से जिन 4 गैस टरबाइन की आपूर्ति की गई थी, उन्हें क्रीमिया में भेजा जाना तथा अन्य प्रतिबंधों के उल्लंघन से रूस-जर्मनी के संबंधों में कड़वाहट पैदा हो रही है। समाचार पत्र 'बिल्द एम सोंतांग' ने रविवार को यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने रूस को इन आश्वासनों के बारे में कई बार याद दिलाया और यह भी कहा कि इनके व्यापक उल्लंघन से दोनों देशों के संबंधों में काफी खटास आ सकती है। इस बीच सीमेंस कंपनी इस मामले से अपने को दूर कर रही है और उसने रूसी कंपनियों को ऊर्जा उपकरणों की आपूर्ति रोक दी है तथा आपूर्ति आदेशों की समीक्षा कर रही है।