गजब की क्रिएटिविटी, नेताओं के पोस्टरों को जूते मारने का देशी जुगाड़, हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे (वीडियो)

गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (14:18 IST)
नई दिल्ली। भारत में विभिन्न प्रदर्शनों के दौरान आपने नेताओं के पोस्टरों को जूते की माला पहनाने या फिर जूते-चप्पल मारते देखा ही होगा। विरोध प्रदर्शनों के दौरान यह आम बात भी है। लेकिन, इस मामले में पाकिस्तान भारत से कई कदम आगे है। वहां नेताओं के पोस्टरों पर जूते मारने के लिए गजब की देशी जुगाड़ तैयार की गई है। 
 
दरअसल, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ दलों के नेताओं का विरोध करने के लिए अनूठी जुगाड़ तैयार की गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक लकड़ी के सहारे एक पोस्टर लगा हुआ है। नीचे लकड़ी की सहायता से जूते-चप्पल इस तरह बांधे गए हैं कि लकड़ी को खींचने पर जूते-चप्पल सीधे नेताओं के पोस्टरों के चेहरे पर लगते हैं। 
 
वीडियो में लोग रस्सी खींचते हुए भी नजर आ रहे हैं। लोग इसके खूब मजे भी ले रहे हैं। पोस्टर जो फोटो दिखाई दे रहे हैं, उनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, मौलाना फजलुर रहमान और आसिफ अली जरदारी दिखाई दे रहे हैं। 
ये वीडियो आरवैद्य2000 ट्‍विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो के साथ कमेंट भी किया है- नेताओं को गाली देने के मामले में पाकिस्तान तकनीकी रूप से काफी आगे हैं। दूसरे लोगों ने भी इस वीडियो पर मजेदार टिप्पणियां की हैं। एक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- तहरीक ए इंसाफ की भड़ास। तहरीक ए इंसाफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी है। 
 
एक अन्य ने लिखा- भले ही मामला किसी और देश का है, लेकिन ये जुगाड़ भारत का ही होगा। एक अन्य ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि इससे पहले की अमेरिका और चीन इस आइडिया को जुरा लें, उन्हें इसका पेटेंट करा लेना चाहिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी