कहा जा रहा है कि ग्रीस सरकार से संबद्ध चैनल ERT टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम सिंडेसिस में कुछ दिनों पहले दर्शकों को वाहनों से पेट्रोल-डीजल चुराने का तरीका सिखाया गया। कार्यक्रम को प्रस्तुत करने वाले एंकर ने बताया कि किस तरह बिना ट्यूब के सिर्फ एक नली की मदद से कारों में से पेट्रोल-डीजल चुराया जा सकता है। बाद में एंकर द्वारा कार्यक्रम में एक मैकेनिक को भी बुलाया गया, जिसने लोगों को किसी भी कार से आसानी से पेट्रोल और डीजल चुराने के आसान तरीके बताए।
उल्लेखनीय है कि ज्यादातर पश्चिमी देशों को रूस से ही सबसे ज्यादा ईंधन मिलता था। लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हुए हैं, जिसकी जवाबी कार्रवाई के तहत रूस ने भी इन सभी देशों को तेल सप्लाई करना बंद कर दिया। ग्रीस का नाम भी इन देशों की सूची में शुमार है, जिसकी वजह से यहां पेट्रोल-डीजल के दामों में अभूतपूर्व वृद्धि आई है। ग्रीस की राजधानी एथेंस में पेट्रोल-डीजल की कीमत औसतन 2.30 यूरो या 190 रुपए लीटर है, जबकि रोड्स शहर में ईंधन की कीमत 210 रुपए लीटर से भी ज्यादा हो गई है।