नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत एवं आसियान के बीच सहयोग को सुरक्षा एवं स्थिरता के धरातल पर कारोबार, कनेक्टिविटी और संस्कृति के तीन पहियों पर आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए आज कहा कि देश में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के आने के बाद कारोबार एवं निवेश के अवसर बढ़े हैं।
श्रीमती स्वराज ने यहां आसियान भारत मंत्रिस्तरीय संवाद 'दिल्ली डॉयलॉग' का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते 'नौवहन की स्वतंत्रता' और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का सम्मान करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आसियान एवं भारत के बीच अगले 25 साल का सहयोग कारोबार, कनेक्टिविटी और संस्कृति से तय होगा और इसके लिए स्थिरता एवं सुरक्षा जरूरी होगी।