चीन में कार से कुचलकर ली थी 15 लोगों की जान, दोषी युवक को मिली मौत की सजा

मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (15:53 IST)
बीजिंग। चीन ने पिछले साल हुनान प्रांत के भीड़भाड़ वाले इलाके में अपनी कार से 15 लोगों को कुचलने के दोषी व्यक्ति को मंगलवार को मौत की सजा दे दी।


यांग जानयुन नाम के ‍व्यक्ति ने बीते साल सितंबर में अपनी लैंड रोवर कार से हेंगदोंग शहर के एक चौराहे पर पैदल जा रहे यात्रियों को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी और 43 लोग घायल हो गए थे।

हुनान प्रांत की एक अदालत ने मंगलवार को कहा, उसने खतरनाक तरीके से लोगों की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए यांग को सुनाई गई मौत की सजा पर तामील की। इससे पहले स्थानीय पुलिस ने यांग को प्रतिशोधी अपराधी कहा था। उस पर नशीली दवाओं, चोरी और जानबूझकर चोट पहुंचाने के आरोप लगाए गए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी