अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सिंह सरना ने ‘द राज एकेडमी कन्जर्वाट्वार’ के संगीत प्रदर्शन से पहले हुई एक पैनल चर्चा में कहा, यह एक सार्वभौमिक संदेश एवं वैश्विक महत्व का संदेश है। इलिनोवा के भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सदस्य रो खन्ना, अमेरिका में सिंगापुर के राजदूत सहित संगीत समारोह में कई विशिष्ट हस्तियां शामिल हुईं।
गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती मनाने के लिए कल यहां भारतीय दूतावास के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में वॉशिंगटन एवं उसके पास रहने वाले बहुत सारे सिख शामिल हुए। सिख धर्म के बारे में काफी अच्छी जानकारी रखने वाले सरना ने कहा कि 10वें गुरु एक पूर्ण एवं बहुप्रतिभा के धनी व्यक्ति थे जिनके उपदेश सार्वभौमिक महत्व एवं स्वीकार्यता के हैं।
भारतीय राजदूत ने कहा, उनके संदेश, उनकी जीवन गाथा, उनका काम इतना महत्व रखते हैं कि उन्हें किसी एक समुदाय या एक राज्य या एक देश तक सीमित रखा नहीं जा सकता। यह एक सार्वभौमिक संदेश है और वैश्विक महत्व का संदेश है। (भाषा)