Mulayam Singh Yadav News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के नाम पर आवंटित एक सरकारी बंगले का आवंटन रद्द कर दिया और समाजवादी पार्टी (सपा) को 30 दिनों के भीतर परिसर खाली करने को कहा। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) के निकट सिविल लाइंस इलाके में स्थित यह बंगला 31 साल पहले आवंटित किया गया था। यह बंगला वर्तमान में स्थानीय सपा कार्यालय है। इस बीच, सपा नेता जयवीर सिंह यादव ने इस कदम का विरोध किया और कहा कि पार्टी इस नोटिस को अदालत में चुनौती देगी।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जनहित और प्रशासनिक आवश्यकताओं का हवाला देते हुए कहा कि यह संपत्ति सरकारी उद्देश्यों के लिए आवश्यक है, जिसमें अधिकारियों के आवास और विकास योजनाओं के कार्यान्वयन शामिल हैं। उन्होंने बताया, चूंकि इस जमीन पर राज्य सरकार का स्वामित्व है इसलिए किसी राजनीतिक दल द्वारा इसका निरंतर उपयोग अब उचित नहीं है।
अपर जिलाधिकारी (वित्त) ममता मालवीय ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुरादाबाद जिला अध्यक्ष को एक औपचारिक नोटिस जारी कर एक महीने के भीतर बंगला खाली कर जिला प्रशासन को कब्जा सौंपने का निर्देश दिया है। इस बीच, सपा नेता जयवीर सिंह यादव ने इस कदम का विरोध किया और कहा कि पार्टी इस नोटिस को अदालत में चुनौती देगी।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour