उसे पिछले सप्ताह 40 से 175 लड़कियों के शोषण का दोषी पाया गया था। इस मामले के चलते अमेरिकी जिम्नास्टिक के पूरे बोर्ड को इस्तीफा देना पड़ा है। मामले की अंतिम सुनवाई चल रही है। जज जेनिस कनिंघम ने कहा कि हमने 265 शोषितों का पता लगा लिया है। लाइव स्ट्रीमिंग, ट्विटर के जरिए सभी इस प्रक्रिया में शामिल हुए। (भाषा)