उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने सईद की पार्टी को मान्यता देने से इसलिए इंकार किया है, क्योंकि पार्टी के पोस्टरों में खुलकर हाफिज सईद की तस्वीर का इस्तेमाल हो रहा था। आयोग ने सईद की तस्वीरों पर भी रोक लगा दी है। हाफिज सईद ने पिछले हफ्ते ही राजनीतिक पार्टी बनाई थी।
मालूम हो पिछले 6 महीने से आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान में 6 महीने से नजरबंद है, क्योंकि अमेरिका ने पाकिस्तान पर दबाव बनाया था कि अगर वो जमात-उद-दावा चीफ के खिलाफ एक्शन नहीं लेगा तो वो पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा देगा।