वहीं, आंतरिक मंत्रालय ने आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत की सभी संपत्तियों को भी जब्त करने का आदेश दिया है। इस वजह से दोनों संगठनों से जुड़े 70 से ज्यादा लोगों के अकाउंट भी सीज हुए हैं। दोनों संगठनों के पास करीब 1 करोड़ 10 लाख पाकिस्तानी रुपए मौजूद थे। वहीं, इन 70 लोगों के खिलाफ 141 केसों की पहचान भी की गई है।
इसके अलावा पंजाब और इस्लामाबाद प्रांत के प्रशासन द्वारा जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत की 170 संपत्ति जिसमें एंबुलेंस भी शामिल हैं, को जब्त किया है। साथ ही दोनों संगठनों की 40 वेबसाइट को भी बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान सरकार ने खुद पाकिस्तान टेलीकम्यूनिकेशन अथॉरिटी को लेटर लिखकर इन वेबसाइट को ब्लॉक और शटडाउन करने की मांग की है। (एजेंसी)