हाफिज सईद ने नजरबंदी पर वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

मंगलवार, 31 जनवरी 2017 (08:09 IST)
लाहौर। ट्रंप प्रशासन की ओर से पाकिस्तान पर दबाव बढ़ने के बीच मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद एवं चार अन्य लोगों को देर रात लाहौर में आतंकवाद विरोधी कानून के तहत नजरबंद कर दिया गया। हाफिज सईद ने नजरबंद होने के बाद सोशल मीडिया पर एक विडियो भी जारी किया है। विडियो में हाफिज ने पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ डोनल्ड ट्रंप पर भी जमकर हमला बोला है।
नजरबंदी से कुछ घंटे पहले सईद ने कहा कि अगर 'दबाए हुए कश्मीरियों' की आवाज उठाने के लिए उसके संगठन पर किसी तरह का अंकुश लगाया जाता है तो उसे कोई परवाह नहीं है। उसने नवाज शरीफ सरकार को चेतावनी दी कि अगर कोई अंकुश लगाया जाता है तो उसका संगठन अदालत का रुख करेगा।
 
हाफिज सईद के एक कथित ट्विटर हैंडल पर कश्मीर का जिक्र किया गया है। @AmeerJamatDawah नाम के एक ट्विटर हैंडल से कुछ ट्वीट किए गए हैं। इसमें हाफिज की तरफ से कथित तौर पर यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में कहीं भी उसके खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज है।
 
हाफिज की तरफ से कहा जा रहा है कि अगर उसे गिरफ्तार किया गया तो भी लाखों लोग कश्मीर के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। ट्वीट में लिखा गया है कि अगर कश्मीर के खिलाफ बोलना अपराध है तो वह ऐसा करता रहेगा।
 
नजरबंद होने के बाद हाफिज सईद ने वीडियो जारी कर भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि भारत के दबाव में ही पाकिस्तान सरकार ने उसे नजरबंदी में रखा है। हाफिज ने वीडियो में कहा है, 'इस समय क्योंकि ट्रंप नया-नया अमेरिका का सदर बना है और वह मोदी से गहरी दोस्ती निभाना चाहता है, इसके चलते दबाव डाला जा रहा है। हाफिज ने कहा कि उसका अमेरिका के साथ कोई झगड़ा नहीं है, बल्कि झगड़ा भारत के साथ है कश्मीर के मसले पर।'
 
वीडियो में हाफिज ने कहा है, 'जमात उद दावा से पाकिस्तान में कोई दिक्कत नहीं है। पाकिस्तान में तो जमात उत दावा यहां के लोगों की सुरक्षा करता है और उनके लिए अपनी कुर्बानी देता है।'
 
गौरतलब है कि पंजाब सरकार के गृह विभाग ने सईद की नजरबंदी का आदेश जारी किया था। लाहौर पुलिस ने चौबुरजी स्थित जमात-उद-दावा मुख्यालय पहुंचकर इस आदेश को क्रियान्वित किया। जमात-उद-दावा के पदाधिकारी अहमद नदीम ने फोन पर पीटीआई को बताया कि सईद 'मस्जिद-ए-कदसिया चौबुरजी' में है और बड़ी संख्या में पुलिस बल ने संगठन के मुख्यालय को घेर रखा है।
 
नदीम ने कहा, 'पुलिस अधिकारी ने हमें बताया कि उसके पास जेयूडी प्रमुख को नजरबंद करने का आदेश है जिसे पंजाब के गृह विभाग ने जारी किया है।' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हम हाफिज सईद को जौहर टाउन स्थित उसके आवास पर ले जा रहे हैं जहां उसे सरकार के आदेश पर नजरबंद रखा जाएगा।' उन्होंने कहा कि सईद के आवास को उप-कारागार घोषित कर दिया गया है। गृह विभाग के निर्देश पर लाहौर में जमात-उद-दावा के मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें