हाउस फॉरेन अफेयर्स सब कमिटी के अध्यक्ष और सांसद टेड पो ने बयान जारी कर कहा कि हक्कानी नेटवर्क ने अफगानिस्तान में किसी अन्य आतंकवादी संगठन की तुलना में ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को मारा है, लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने इसके खिलाफ कोई ज्यादा कार्रवाई नहीं की है जबकि 9/11 के बाद से उसने अमेरिका से करीब 33 अरब डॉलर लिए हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के नेताओं को जब तक गिरफ्तार नहीं करता और उन पर अभियोग नहीं चलाता तब तक उसे विदेशी सहयोग सीमित कर देना चाहिए। पो ने कहा कि अगर पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के सदस्यों को सार्वजनिक तौर पर गिरफ्तार नहीं करता और अभियोग नहीं चलाता तब तक उसे अमेरिकी करदाताओं का एक डॉलर भी नहीं मिलना चाहिए। (भाषा)