ह्यूस्टन। अमेरिका के मुख्य भू-भाग में पिछले 12 साल के अब तक के सबसे ताकतवर तूफान हार्वे के कारण मध्य टेक्सास के तट पर भूस्खलन हो गया। इस तूफान में 195 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जो राज्य के तेलशोधन उद्योग को निशाने पर ले रही हैं। इसके कारण 1 लाख से ज्यादा घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है।
सेंटर ने कहा कि श्रेणी 4 के तूफान में हवाओं की अधिकतम गति 195 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ऐसा पूर्वानुमान लगाया गया है कि भारी बारिश और तूफान के बढ़ने के कारण भारी बाढ़ आएगी। अमेरिका के मुख्य भू-भाग में वर्ष 2005 के बाद आया यह सबसे ताकतवर तूफान है। इसका प्रभाव कई दिनों तक रह सकता है। अगले सप्ताह कुछ इलाकों में 40 इंच तक की भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। (भाषा)