प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन कमेटी ने बताया कि मैरिलैंड के लनहम में श्री शिव विष्णु नाम के मशहूर मंदिर से नारायणचार्य एल दिगालाकोटा शनिवार को वाशिंगटन नेशनल कैथ्रेडल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करेंगे। शायद ऐसा पहली बार है जब राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में किसी हिंदू पुजारी को बुलाया गया है।