स्पेसएक्स कंपनी द्वारा निर्मित इस अंतरिक्षयान को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए दोपहर में उड़ान भरनी थी जिससे यह पिछले तकरीबन एक दशक के बाद अंतरिक्ष यात्रियों के साथ होने वाली नासा की पहली अंतरिक्ष उड़ान होती। लेकिन बादल के गरजने और बिजली कड़कने के खतरे के चलते इसे टालना पड़ा। अंतरिक्षयान से बिजली टकराने का खतरा था।
स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से नासा के पायलट डग हर्ली और बॉब बेन्कन को उड़ान भरनी थी। नासा के प्रशासक जिम ब्राइडेनस्टाइन ने ट्वीट किया, आज प्रक्षेपण नहीं होगा। हमारे चालक दल के सदस्यों डग और बेन्कन की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।