नई दिल्ली। मोबाइल फोन आजकल जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं। फोन पर बात करने से लेकर सामान खरीदने तक, इंटरनेट पर चैटिंग से लेकर पैसा ट्रांसफर करने तक हर काम के लिए हम स्मार्टफोन पर निर्भर है। हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार, जो युवा ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके सिर में सिंग विकसित हो रहे हैं।
इसमें कहा गया है कि रीढ़ की हड्डी से शरीर का वजन शिफ्ट होकर सिर के पीछे की मांसपेशियों तक जाता है। इससे कनेक्टिंग टेंडन और लिगामेंट्स में हड्डी विकसित होती है। इसके परिणाम स्वरूप युवाओं में सींग की तरह की हड्डियां बढ़ रही हैं, जो गर्दन के ठीक ऊपर की तरह खोपड़ी से बाहर निकली हुई है।