सावधान, मोबाइल फोन चलाने वाले युवाओं के सिर पर निकल रहे हैं सींग

रविवार, 23 जून 2019 (10:07 IST)
नई दिल्‍ली। मोबाइल फोन आजकल जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं। फोन पर बात करने से लेकर सामान खरीदने तक, इंटरनेट पर चैटिंग से लेकर पैसा ट्रांसफर करने तक हर काम के लिए हम स्मार्टफोन पर निर्भर है। हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार, जो युवा ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके सिर में सिंग विकसित हो रहे हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया की सनशाइन कोस्ट यूनिवर्सिटी में जैव यांत्रिकी पर की गई है इस रिसर्च में आए सनसनीखेज परिणामों ने सभी को हैरान कर दिया है। इस रिसर्च में 18 से 30 साल के ऐसे युवाओं को शामिल किया गया जो मोबाइल पर कई घंटे बिताते हैं।
 
इसमें कहा गया है कि रीढ़ की हड्डी से शरीर का वजन शिफ्ट होकर सिर के पीछे की मांसपेशियों तक जाता है। इससे कनेक्टिंग टेंडन और लिगामेंट्स में हड्डी विकसित होती है। इसके परिणाम स्वरूप युवाओं में सींग की तरह की हड्डियां बढ़ रही हैं, जो गर्दन के ठीक ऊपर की तरह खोपड़ी से बाहर निकली हुई है।
 
रिसर्च में पाया गया कि मोबाइल चलाते वक्त लोग अपने सिर को आगे पीछे की तरफ हिलाते हैं। इससे में गर्दन के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव होने लगता है और कुछ दिनों बाद हड्डियां बाहर की तरफ निकल जाती हैं।
 
रिसर्च में कहा गया कि 41 फीसदी युवा वयस्कों के सिर की हड्डी में वृद्धि देखी जा सकती है। महिलाओं की अपेक्षा पुरुष इससे ज्यादा प्रभावित थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी