इंटरनेशन डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले 3 महीने में दुनियाभर में 31.08 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई। यह पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में 6.60 प्रतिशत कम है। यह लगातार 6ठी तिमाही है, जब स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री में गिरावट देखने को मिली है।