उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाले अधिकतर लोग पहाड़ी इलाकों के कई छोटे शहरों से थे जबकि हुआतुल्को के रिजार्ट के पास 3 बच्चों के लापता होने की खबर भी है। 'अगा' के प्रभाव के चलते 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। हालांकि अब वह कमजोर पड़ गया और मंगलवार को वेराक्रूज राज्य की ओर बढ़ गया।(फ़ाइल चित्र)