इसराइल ने बताया 36 साल से किस तरह कहर ढा रहा है हमास?

रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (08:51 IST)
Israel Hamas conflict : इसराइली सेना ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो शेयर कर बताया कि 1987 से हमास किस तरह कहर ढा रहा है। 
 
वीडियो के साथ डाली गई पोस्ट में इसराइली सेना ने कहा कि हमास ने दुनिया को बार-बार दिखाया है कि वे क्या करने में सक्षम हैं। अब आईडीएफ और भी अधिक ताकत से मुकाबला करने के लिए तैयार है। दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है।
 
वीडियो में 1987 से लेकर 2023 तक हमास द्वारा इसराइल पर किए गए हमलों का जिक्र है। इसमें कहा गया है कि हमारे पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है। इसराइल को बचाने के लिए हमें हमास को तबाह कर देना चाहिए।
 

Hamas has shown the world time and time again what they are capable of.

Now the IDF is prepared to counter with an even greater force.

There is no place in the world for terrorism. pic.twitter.com/ZR7r5w83py

— Israel Defense Forces (@IDF) October 15, 2023
इस बीच इसराइली सेना ने कहा कि दुनिया को यह जानने की जरूरत है कि हम हमास के साथ युद्ध में हैं, गाजा के लोगों के साथ नहीं। हमास अपनी सुरक्षा के लिए अपने नागरिकों को दक्षिणी गाजा में स्थानांतरित होने से बलपूर्वक रोक रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इसराइल के कई शहरों में किए गए हमले में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसराइल भी पलटवार करते हुए गाजा पर लगातार हवाई हमले कर रहा है। उसकी थल सेना भी गाजा में घुस चुकी है।
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी