बाइडन ने फिलाडेल्फिया में हाइड्रोजन हब्स में अपने संबोधन में कहा कि हमें जितना अधिक इस हमले के बारे में पता चलता है वह उतना और अधिक भयावह प्रतीत होता है। एक हजार से अधिक निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 27 अमेरिकी भी शामिल हैं।
अमेरिका पूरी तरह इसराइल के साथ : बाइडन ने कहा कि जैसा मैं शुरुआत से कहता आ रहा हूं कि अमेरिका इसे लेकर गलती नहीं कर रहा, वह इसराइल के साथ है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कल इजराइल में थे और आज रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन वहां हैं। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इजराइल को अपनी रक्षा के लिए जो कुछ भी चाहिए वह उसके पास हो और वह हमलों का जवाब दे। मेरी प्राथमिकता यह भी है कि गाजा में मानवीय संकट से निपटा जाए।
बंधकों के परिजनों से की बात : अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आज मैंने उन सभी अमेरिकी परिवारों से जूम कॉल पर एक घंटे से अधिक समय तक बात की जिनके परिवार के सदस्य लापता हैं। वे पीड़ा से गुजर रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि उनके बेटे, बेटी, पति, पत्नी और बच्चे किस हाल में हैं। आप समझ रहे हैं -यह परेशान करने वाला है। मैंने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
गौरतलब है कि अलकायदा ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कर करीब 3000 लोगों की जान ले ली थी। इसके लिए 4 विमानों को हाईजैक किया गया था। इस हमले ने पूरी दुनिया को दहला दिया था। इस हमले के बाद अल कायदा अमेरिका का नंबर 1 दुश्मन बन गया। अमेरिका ने करीब 10 साल बाद पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराया।