पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में शामिल होंगे। खबरों के अनुसार इमरान UNGA में कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त करने के संबंध में बोलने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद से ही पाकिस्तान दुनिया के हर मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूएनजीए से पूर्व टेक्सास के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' जैसे बड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर भी पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।