पच्चीस जुलाई को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के हुए चुनाव में पीटीआई सबसे बड़े दल के रुप में उभरी है, लेकिन वह बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई है। पीटीआई को 115 सीटें मिली हैं और वह सामान्य बहुमत से 22 सीटें दूर है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) को 64 और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को 43 सीटें मिली हैं।
पाकिस्तान नेशनल एसेम्बली में कुल 342 सीटें हैं, जिसमें से 272 पर प्रत्यक्ष निर्वाचन होता है। किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए कुल 172 सीटों की जरुरत होती है। सरकार बनाने वाली पार्टी को प्रत्यक्ष रुप से चुने गए 272 प्रतिनिधियों में से 137 के समर्थन की आवश्यकता होती है। नेशनल असेम्बली में 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। पाकिस्तान में 272 में से 270 सीटों पर चुनाव हुआ है।