इस्लामाबाद। Imran Khan News update : पाकिस्तान (Pakistan) तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को फांसी देने की मांग की गई है। पीपीपी सांसद राजा रियाज ने संसद में यह मांग उठाई है। पाकिस्तान की संसद में राजा रियाज ने कहा कि इमरान खान को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए।
बीबी बुशरा को जमानत : अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को 23 मई तक के लिए जमानत दे दी। लाहौर हाईकोर्ट में इमरान खान के साथ बुशरा बीबी भी पेश हुईं थीं और समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व पीएम ने कोर कमांडर के घर में आग लगाने और पिछले हफ्ते उनकी गिरफ्तारी के बाद हिंसा की अन्य घटनाओं के लिए दर्ज मामलों को लेकर हाईकोर्ट से जमानत मांगी है। Edited By : Sudhir Sharma