23 सितंबर को न्यूयॉर्क में इमरान खान की संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी। पाक अखबार 'डॉन' ने सूत्रों के हवाले से कहा कि खान और ट्रंप की यूएनजीए सत्र के दौरान दो मुलाकात होनी हैं, यह उन्हीं में से पहली हो सकती है।
50 हजार लोगों को संबोधित करेंगे मोदी : 'हाउडी मोदी' नाम के एक बड़े कार्यक्रम में ट्रंप और मोदी ह्यूस्टन में 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे तथा इसके एक दिन बाद खान और ट्रंप में मुलाकात होगी। खान के रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचने की उम्मीद है और उसी दिन ट्रंप और मोदी एक संयुक्त रैली को भी संबोधित करेंगे।
इधर भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने नई दिल्ली में गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हफ्तेभर लंबा दौरा उसकी वैश्विक भूमिका को सामने लाने पर केंद्रित होगा, आतंकवाद का मुद्दा उठाने पर नहीं।