परीक्षण दिखाते हैं कि भारत से खरीदे गए 91 प्रतिशत नए कम्प्यूटर में पायरेटेड सॉफ्टवेयर पाए गए। इसके बाद इंडोनेशिया (90 प्रतिशत), ताईवान (73 फीसदी), सिंगापुर (55 प्रतिशत) और फिलिपींस (43 प्रतिशत) का नंबर आता है, वहीं सबसे बुरे आंकड़े दक्षिण कोरिया, मलेशिया, वियतनाम और थाईलैंड के रहे। इन देशों से खरीदे गए शत-प्रतिशत कम्प्यूटरों में पायरेटेड सॉफ्टवेयर पाए गए। (वार्ता)