भारत में आम चुनाव को लेकर पाकिस्तान चौकन्ना, कहा, भारत से सुरक्षा का खतरा

शुक्रवार, 22 मार्च 2019 (19:47 IST)
इस्लामाबाद। भारत में आम चुनाव को लेकर पाकिस्तान बहुत चौकन्ना है और उसका कहना है कि वहां जब तक लोकसभा के चुनाव संपन्न नहीं हो जाते, सुरक्षा का खतरा बना रहेगा।
 
प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह बात गुरुवार को पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहते कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकने में सक्षम है। सुरक्षा बल, सरकार और पाकिस्तान के लोग किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। किसी भी आक्रामक कदम का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि खुफिया रिपोर्ट्स हैं कि दुश्मन की आतंकवादी गतिविधियां पुलवामा के बाद बलूचिस्तान में बढ़ गई हैं तथा भारत की सीमा के साथ ही ईरान और अफगानिस्तान की सीमाओं को भी सुरक्षित किया जा रहा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी