कहते हैं भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। ऐसा ही कुछ यूएसई में भारतीय युवक के साथ हुआ। अबू धाबी में एक भारतीय नागरिक अनिल कुमार, रातोंरात अरबपति बन गए। अनिल कुमार को यूएई की सबसे बड़ी लॉटरी में 240 करोड़ रुपए यानी 100 मिलियन दिरहम का जैकपॉट लगा। 
	 
	इस बड़ी लॉटरी राशि पर यूएई में कोई टैक्स नहीं लगता है। इसका मतलब है कि अनिल कुमार को पूरी 240 करोड़ रुपए की रकम मिलेगी। यह यूएई लॉटरी के इतिहास की सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है। अनिल को उम्मीद नहीं थी कि वे इतनी बड़ी रकम जीतेंगे। यह जीत उनके लिए लाइफ चेंजिंग साबित हुई। अनिल कुमार ने कहा कि वे इस रकम को समझदारी के साथ खर्च करके समाजसेवा में भी  लगाएंगे।  Edited by : Sudhir Sharma