Trump Jinping Meet : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 6 साल बाद गुरुवार को दक्षिण कोरिया के बुसान में मिले। दोनों नेताओं में टैरिफ समेत कई मुद्दों पर बात हुई। इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक अच्छे संबंध हैं। मुलाकात के बाद सवाल उठ रहा है क्या आज दोनों देशों में ट्रेड डील हो पाएगी?
मुलाकात से पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है यह समझौता कई बड़ी समस्याओं को हल करेगा। उन्होंने कहा कि इसके तहत चीनी सामान पर शुल्क घटाया जा सकता है, बदले में बीजिंग फेंटानिल के उत्पादन पर रोक लगाने के कदम उठाएगा। फेंटानिल एक बेहद खतरनाक सिंथेटिक ड्रग है, जो अमेरिका में ओवरडोज से हजारों लोगों की जान ले चुकी है।