सेल्फी के चक्कर में सबसे ज्यादा मारे जाते हैं भारतीय : अमेरिका की कार्नेजी मेलॉन यूनिवर्सिटी, दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और तिरुचिरापल्ली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार सेल्फी के चक्कर में सर्वाधिक मौतें भारत में ही होती है। इस शोध में उन 20 देशों को शामिल किया गया है, जहां सेल्फी का चलन सर्वाधिक है।