अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि जलजला बांडा समंदर में जमीन की सतह से करीब 171 किलोमीटर नीचे आया। इंडियन ओशन सुनामी वॉर्निंग एंड मिटिगेशन सिस्टम (आईओटीडब्ल्यूएमएस) ने शुरू में सुनामी की चेतावनी जारी की थी। आईओटीडब्ल्यूएमएस ने दूसरे बुलेटिन में कहा कि हिन्द महासागर के देशों को कोई खतरा नहीं है। (वार्ता)