इंडोनेशिया में ज्वालामुखी का गुबार, हवाई अड्डे बंद

मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (09:26 IST)
जकार्ता। इंडोनेशिया के बाली द्वीप में ज्वालामुखी से निकले भीषण गुबार के कारण गुस्ती नगुराह राय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे अगले 24 घंटों के लिए बंद रहेगा।
 
इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि स्थानीय विमानन परिवहन प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार वायुयान की उड़ानों के सभी चैनल्स ज्वालामुखी से निकले गुबार से ढके हुए हैं।

इससे पहले बाली हवाई अड्डे को मंगलवार सुबह सात बजे तक के लिए बंद किया गया था। एक अन्य सूचना के अनुसार लोम्बोक हवाई अड्डे को सोमवार को जल्दी बंद करने के बाद आज खोल दिया गया है।
 
गौरतलब है कि लगभग 50 वर्षों के अंतराल के बाद इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर स्थित अगुंग पर्वत के ज्वालामुखी के फिर से सक्रिय होने से  2000-3400 मीटर ऊंची गुबार उठ रही है। करीब 40,000 लोग अपना घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी