राष्ट्रपति जोको विडोडो की सरकार ने सोमवार को कहा कि वह आपदा राहत एवं पुनर्वास के लिए विदेशी सहायता स्वीकार करेगी। त्वरित कार्रवाई टीम (एसीटी) के उपाध्यक्ष इंसान नुर्रोहमैन ने कहा कि 61 विदेशी नागरिकों समेत बहुत से लोग लापता हैं जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। गंभीर रूप से घायल 540 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सबसे अधिक मौतें पोटेबो में हुई है, जहां सुनामी ने भारी तबाही मचाई है। उन्होंने बताया कि पालू शहर तथा डोंग्गाला जिले के सिंगी और पारिगी में 123 स्थानों पर बनाए गए राहत शिविरों में 16,732 लोगों को ठहराया गया है।
संवाद समिति 'अंतारा' ने राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुटोपो पुर्वो नुग्रोहो के हवाले से बताया कि उन्होंने इस मसले पर विदेश मंत्री रेटनो एलपी मार्सुडी के साथ समन्वय किया था। उन्होंने कहा कि मैंने न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री से संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने हमारी जरूरतों के आधार पर विदेशी सहायता स्वीकार करने की इच्छा व्यक्त की है। इसका मतलब है कि हम अंतरराष्ट्रीय पेशकश को स्वीकार करेंगे।
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय और आपदा एजेंसी मौजूदा नियमों के अनुरूप तंत्र और प्रक्रियाओं की तैयारी कर रही हैं और सरकार पालू और डोंगाला में भूकंप और सुनामी को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं करेगी, हालांकि सरकार विदेशी सहायता का स्वागत करती है।