भूकंप-सुनामी ने इंडोनेशिया में मचाई तबाही, 1203 लोगों की मौत, सैकड़ों जख्मी, मलबे में फंसे कई लोग
जकार्ता। इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में शुक्रवार को आए ताकतवर भूकंप और इससे पैदा हुई सुनामी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1203 हो गई है। सैकड़ों लोग जख्मी हुए हैं, अभी भी बहुत से लोग लापता हैं, जिनमें से कई मलबे में दबे हो सकते हैं।
आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, भूकंप से मरने वालों की संख्या दो हजार तक हो सकती है। अब तक ज्यादातर मौतें पालू शहर में दर्ज की गईं। अधिकारियों का कहना है कि सैकड़ों लोग जख्मी हुए हैं, अभी भी बहुत से लोग लापता हैं, जिनमें से कई मलबे में दबे हो सकते हैं।
सुलावेसी द्वीप का प्रमुख शहर पालू और भूकंप के केंद्र के पास स्थित डोंगाला शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है। प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए इंडोनेशिया की सेना को उतारा गया है। इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति यूसुफ काला का कहना है कि अभी भूकंप के केंद्र बिंदु के पास स्थित शहर डोंगाला से हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा नहीं मिला है।