यूरो मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले 19 देशों में मुद्रास्फीति 9.1 प्रतिशत पर पहुंची

Webdunia
बुधवार, 31 अगस्त 2022 (17:19 IST)
लंदन। यूरो मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले 19 देशों में अगस्त के दौरान मुद्रास्फीति नए रिकॉर्ड 9.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी सैन्य संकट के कारण तेल और गैस की कीमतों में उछाल के चलते इन देशों में महंगाई दर बढ़ी है। यूरो मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले 19 देशों में वार्षिक मुद्रास्फीति अगस्त में बढ़कर 9.1 प्रतिशत पर पहुंच गई।
 
यह जुलाई में 8.9 प्रतिशत पर थी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1997 के बाद से इन यूरोपीय देशों में मुद्रास्फीति अपने उच्चतम स्तर पर चल रही है। आंकड़ों के अनुसार ऊर्जा की कीमतों में 38.3 प्रतिशत, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में 10.6 प्रतिशत और वस्तुओं के भाव में 5 प्रतिशत तथा सेवाओं की कीमत में 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख