वॉशिंगटन। अमेरिकी संसद में भाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मिले। भारतीय समुदाय के लोग संसद के बाहर अपने चहेते प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों को निराश नहीं किया।
प्रधानमंत्री मोदी तीन सुरक्षा घेरे के बाद भी भारतीय लोगों से मिले। भारतीय समुदाय के लोगों ने 'वंदे मातरम' और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए। लोगों में प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी के लिए भी होड़ मची रही।
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण केे दौरान अमेरिकी सांसदों ने 9 बार खड़े होकर अभिवादन किया। इतना ही नहीं 45 मिनट के इस भाषण में सांसदों ने 72 बार तालियों से गुंजा दिया। अपने इस भाषण से अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी छा गए।
भारतीय समुदाय की भीड़ के बीच एक बच्चे से भी मिले प्रधानमंत्री मोदी। लोग भी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए ढोल-ढमाकों के साथ आए थे। (वेबदुनिया न्यूज)