Auto Sales : त्योहारी मांग से वाहनों की बिक्री 12 फीसदी बढ़ी, 42 दिन में ही बिक गईं 42 लाख से ज्‍यादा गाड़ियां

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (19:19 IST)
Auto retail sales News : देश में इस साल 42 दिन की त्योहारी अवधि में वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 42,88,248 इकाई हो गई। गत वर्ष इस त्योहारी अवधि में 38,37,040 वाहनों का पंजीकरण हुआ था। डीलरों के संगठन फाडा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 
 
42.88 लाख वाहनों का हुआ पंजीकरण : वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर ने कहा कि नवरात्रि की शुरुआत से ही हमने उल्लेखनीय वृद्धि देखी, जो हमारे पूर्वानुमानित लक्ष्य के करीब पहुंच गई है। इस अवधि में 42.88 लाख वाहनों का पंजीकरण हुआ, जो पिछले वर्ष के 38.37 लाख वाहनों की तुलना में 11.76 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष त्योहारी अवधि में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 6,03,009 इकाई हो गई जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 5,63,059 इकाई था।
 
पिछले वर्ष की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक वाहन बिके : विग्नेश्वर ने कहा कि मांग में वृद्धि तथा बाजार में उपलब्ध अभूतपूर्व छूट से यात्री वाहनों की बिक्री में सुस्ती के बाद तेजी लौटी है। इस वर्ष 42 दिन की अवधि में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण पिछले वर्ष की तुलना में 14 प्रतिशत बढ़कर 33,11,325 इकाई हो गया। विग्नेश्वर ने बताया कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में मुख्य रूप से मजबूत ग्रामीण मांग का योगदान रहा।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी