ब्राजील की निलंबित राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ ओलंपिक में होंगी शामिल!

बुधवार, 15 जून 2016 (20:55 IST)
ब्रासीलिया। ब्राजील की निलंबित राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ ने कहा है कि 5 अगस्त से देश में शुरू होने जा रहे ओलंपिक खेलों में उन्हें निमंत्रण नहीं मिलने पर भी वे इसमें शामिल होंगी।
रोसेफ ने कहा कि मुझे यदि ओलंपिक खेलों का निमंत्रण नहीं भी मिला तो मैं पेड़ पर चढ़कर भी इसे देखने के लिए पहुंच जाऊंगी। निलंबित होने के कारण राष्ट्रपति इन खेलों के उद्घाटन में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगी।
 
रोसेफ को 1 महीने पहले बजट कानून तोड़ने के आरोप में महाभियोग का सामना करना पड़ा है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। रोसेफ की जगह अंतरिम राष्ट्रपति माइकल तेमेर 5 अगस्त को ओलंपिक मशाल प्रज्ज्‍वलित करेंगे।
 
निलंबित राष्ट्रपति ने तेमेर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी वर्कर्स पार्टी ने ही ब्राजील के लिए मेजबानी जीती थी और खेलों के लिए सभी निर्माण कराए लेकिन सारा श्रेय अब तेमेर लेने के लिए आगे आ गए हैं।
 
रोसेफ के खिलाफ महाभियोग मध्य अगस्त से पहले समाप्त होता दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन यदि इसी दौरान उन पर से निलंबन हटता है तो वे खेलों के दौरान ही अपने पद पर लौट सकती हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें