ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकेंगे : इसराइल

शनिवार, 8 अगस्त 2015 (12:39 IST)
यरुशलम। ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों को एक अप्रत्यक्ष धमकी देते हुए इसराइल ने कहा है कि वह ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए हरसंभव कोशिश करेगा। इसके साथ ही इसराइल ने कहा है कि वह तेहरान को एक अस्तित्व संबंधी खतरा मानता है।

इसराइल के रक्षामंत्री मोशे यालोन ने जर्मन साप्ताहिक पत्रिका 'डेर श्पीगल' को दिए साक्षात्कार में कहा कि ईरानी वैज्ञानिकों की जीवन प्रत्याशा के बारे में उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। यालोन ने कहा कि अंतत: यह बहुत स्पष्ट है कि इस या उस तरीके से ईरान के सैन्य परमाणु कार्यक्रम को रोका जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरीके से काम करेंगे और हम परमाणु हथियार संपन्न ईरान को बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं। हम चाहते हैं कि यह प्रतिबंधों के माध्यम से हो जाए, लेकिन अंतत: इसराइल को अपनी रक्षा करने में सक्षम होना चाहिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें