ट्रंप की धमकी से ईरान नाराज, दी यह कड़ी चेतावनी...

गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (08:03 IST)
तेहरान। ईरान ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उसके 2015 के ऐतिहासिक परमाणु करार को तोड़ने की धमकी देना जारी रखते हैं तो उसकी कड़ी प्रतिक्रिया आएगी।
 
विदेश मंत्री मोहम्मद जावद जरीफ ने संसद के एक सत्र में कहा कि ईरान अमेरिका और पांच अन्य वैश्विक महाशक्तियों के साथ हुए करार पर कभी पुनर्विचार नहीं करेगा। यह जानकारी फार्स समाचार एजेंसी ने दी।
 
परमाणु करार के तहत ईरान को अंतरराष्ट्रीय पाबंदियां हटाने के ऐवज में अपने परमाणु कार्यक्रम को नियंत्रित करना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी