इजराइल ने भी हमास से हथियार डालने की अपील की है। इसराइली सेना ने हमास के टॉप 6 कमांडर्स को ढेर कर दिया है। गाजा में इजराइली हमले में 11 फिलिस्तीन पत्रकारों की मौत हो गई। इजराइल ने गाजा में हमास के कई दफ्तरों पर मोर्टार से हमला किया। गाजा में अब तक 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 1000 लोग घायल हो गए हैं। इजराइल में अब तक 1400 लोगों की मौत हो गई है।
गाजा में 199 बंधक, 6 कमांडर ढेर : हमास से जारी जंग के बीच इसराइली सेना ने कहा कि गाजा में 199 लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है, यह संख्या पूर्व के अनुमानों से अधिक है। इसराइल की ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक में हमास के 6 बड़े कमांडर ढेर। अब इसराइल जमीनी एक्शन की तैयारी कर रहा है।
11 फिलिस्तीनी पत्रकारों की हत्या : फिलिस्तीनी पत्रकार सिंडीकेट ने सोमवार को कहा कि इसराइल ने 7 अक्टूबर से अब तक गाजा में 11 फिलिस्तीनी पत्रकारों की हत्या की। इसराइल और हमास के बीच जारी जंग में अब तक 1400 इसराइली, 2750 फिलिस्तीनी और 1500 हमास आतंकवादी मारे गए इसराइली सेना ने दावा कि है कि वेस्ट बैंक छापे में 200 हमास सदस्यों सहित 360 फिलिस्तीनी गिरफ्तार किए गए।