बर्लिन। इराक में सुरक्षा बलों के हिरासत आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़ी जर्मनी की 16 वर्षीय किशोरी को अब पछतावा है और वह अपने परिवार के पास वापस जाना चाहती है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह किशोरी उन 4 जर्मन महिलाओं में शामिल है, जो कि आईएस से जुड़ी थीं।
लिंडा ने कहा कि मैं यहां से दूर जाना चाहती हूं, युद्ध क्षेत्र, हथियारों और शोरगुल से दूर जाना चाहती हूं, मैं अपने घर और परिवार के पास वापस जाना चाहती हूं और उसे आईएस में शामिल होने का खेद है और वह जर्मनी में प्रत्यर्पित होना चाहती है, जहां वह अधिकारियों के साथ पूछताछ में पूरा सहयोग करेगी।