अफगानिस्तान में आईएसआईएस पर अमेरिका की नजर

गुरुवार, 18 अगस्त 2016 (09:42 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि उनका देश आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों की मदद करने के अलावा वहां इस आतंकवादी संगठन और इससे संबद्ध समूहों की गतिविधि पर लगातार नजर रखे हुए है।
 
विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, 'हम आईएसआईएल की पनाहगाह तलाशने और फिर इससे संबद्ध समूहों, तालिबान जैसे समूहों के धड़ों के साथ काम करने के लिए विस्तार की उसकी क्षमता पर हमेशा नजर रखते हैं। हम इस पर बहुत निकटता से नजर रख रहे हैं।'
 
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हमारा इस संबंध में अफगान सुरक्षा बलों के साथ निकट संपर्क एवं समन्वय है और हम ऐसा करते रहेंगे।
 
उन्होंने कहा कि यदि कोई नया समूह पैदा होता है तो वह हमारे प्रयासों को और जटिल बना देता है लेकिन यह हमारा अति महत्वपूर्ण लक्ष्य बना हुआ है और इसे हम अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए दीर्घकालीन समाधान के रूप में देखते हैं।
 
टोनर ने कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान के प्रति दीर्घकालीन प्रतिबद्धता व्यक्त की है और वह उसके अधिक स्थिर, शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक एवं समृद्ध भविष्य के लिए उसकी मदद करता रहेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें