पाकिस्तान ने लगाया आतंकी संगठन 'ISIS' पर प्रतिबंध

शनिवार, 29 अगस्त 2015 (14:17 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन को प्रतिबंधित कर दिया जो इराक और सीरिया के बड़े हिस्से में फैल चुका है। पाकिस्तान ने बार-बार अपनी सीमा के भीतर इस खतरनाक संगठन की उपस्थिति से इंकार करने के बाद यह निर्णय लिया।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने शनिवार को कह, इस्लामिक स्टेट या दायेश को पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह निर्णय विदेश कार्यालय की सिफारिश पर लिया गया है जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूहों के बारे में नियमित रूप से पाकिस्तान सरकार को अवगत कराता है।
 
इस्लामिक स्टेट जिसे अरबी में दायेश के रूप में जाना जाता है, उसके समर्थन में बैनर और भित्ति चित्र प्राय: पाकिस्तान में दिख जाते हैं लेकिन सरकार ने अब तक देश में इसकी मौजूदगी से इंकार किया है। अधिकारी ने कहा कि संगठन को निषिद्ध इकाई घोषित कर दिया गया।
 
ऐसा माना जाता है कि यह संगठन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में पांव पसार रहा है। तालिबान नेता मुल्ला मोहम्मद उमर की मौत के बाद आईएस विशेष रूप से अफगानिस्तान में मजबूत हुआ है। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें