गोगोई ने कहा कि कोलंबिया के नागरिकों के साथ जब इस तरह का व्यवहार हुआ, तो उसने इसके खिलाफ पूरा जोर लगा दिया था, लेकिन हमारी सरकार चुप है। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जी की सरकार के समय जब अमेरिका में एक डिप्लोमेट के साथ बुरा व्यवहार किया गया था, तो हमने उसका सख्ती से जवाब दिया था। यहां 100 से ज्यादा भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले पर अपनी बात रखनी चाहिए। ALSO READ: अमेरिकी विमान से स्वदेश लौटे 104 भारतीय, लाखों रुपए खर्च कर डंकी रूट से पहुंचे थे अमेरिकामैं अमेरिका सरकार के इस रवैये से बहुत दुखी हूं।
— Congress (@INCIndia) February 6, 2025
भारत और अमेरिका के बीच संबंध अच्छे हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने 100 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर भेजा है, वो पूरी तरह से अमानवीय है।
मैं आश्चर्यचकित हूं कि इस पूरे मामले पर नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार चुप क्यों है?… pic.twitter.com/CAFk5ITiBR