सावधान! शरणार्थियों के बीच रह रहे हैं आईएस आतंकवादी

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016 (09:36 IST)
बर्लिन। जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी (बीएफवी) को ऐसी सैकड़ों खुफिया सूचनाएं मिली है जिसके मुताबिक देश में शरणार्थियों के बीच आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादी भी रह रहे हैं।

जर्मनी से निकलने वाले अखबार बर्लिनर जेइटुंग अखबार ने खुफिया एजेंसी के प्रमुख हांस-जॉर्ज मास्सेन के हवाले  से बताया कि उन्होंने हाल ही में घरेलू मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने वाले नेताओ  के साथ गृह मंत्रालय में  चर्चा में इसका जिक्र किया है।

जर्मन पुलिस  ने  कुछ शरणार्थी  शिविरों  पर  छापा  मारकर  यहां  से  तीन संदिग्ध  आतंकियों  को  गिरफ्तार किया है। इनमें  दो पुरुष  और एक महिला  शामिल है।

हालांकि मास्सेन ने यह भी कहा कि जो खुफिया जानकारी उन्हें मिली उसमें से कई फर्जी मामले थे जिसका मकसद दूसरों को बदनाम करना था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें