उइगर तुरतुक प्रजातीय गुट के लोग होते हैं जोकि चीन के पश्चिमी प्रांत शिनजियांग में रहते हैं। चूंकि यहां रहने वाले लोग इस्लाम को मानने वाले हैं, इसलिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता, अधिकारी इन लोगों पर जुल्म करते हैं। विदित हो कि 27 फरवरी को चीनी सेना ने शिनजियांग में बहुत से स्थान पर आतंकवाद रोधी रैलियां आयोजित की थीं। इस प्रांत की राजधानी में डर का माहौल बनाने के लिए 10 हजार से अधिक सैनिकों की तैनाती की गई थी।
विदित हो कि इससे पहले मानवाधिकार वाच ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि चीन सरकार उइगर लोगों के पासपोर्ट जब्त कर रही है। इस वीडियो में चीनी बच्चों और किशोरों को हथियारों के साथ दिखाया गया था। इनसे कहा गया है कि वे आईएसआईएस नियंत्रित इलाके में पहुंचें। इससे पहले करीब एक सौ उइगर उग्रवादियों ने सीरिया और इराक में पहुंचकर अपने इरादों को जता दिया था। (वेबदुनिया डेस्क)