यूनेस्को की सदस्यता छोड़ेगा इसराइल

शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (08:27 IST)
पेरिस। इसराइल ने संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्था (यूनेस्को) को औपचारिक तौर पर यह सूचित कर दिया है कि वह 31 दिसंबर 2018 से इस संस्था का सदस्य नहीं रहेगा।
 
इसराइल ने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वह यहूदी राष्ट्र की आलोचना करने वाले प्रस्तावों पर अमेरिका की ओर से यूनेस्को की सदस्यता छोड़ने के कदम का अनुकरण करेगा।
 
यूनेस्को की प्रमुख ऑड्रे अजूले ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर बताया गया कि इसराइल 31 दिसंबर 2018 को यूनेस्को की सदस्यता छोड़ देगा।
 
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से येरूशलम को इसराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दिए जाने के फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक प्रस्ताव पर 21 दिसंबर को मतदान हुआ था जिसमें भारत समेत 100 से अधिक देशों ने अमेरिका से इस फैसले को वापस लेने की अपील की थी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी