रोम। आम इंसान का चोट लगने पर हाल बेहाल हो जाता है पर इटली में एक ऐसा परिवार है जिसके सदस्यों की अगर हड्डियां भी टूट जाएं जो उन्हें किसी प्रकार के दर्द का अनुभव नहीं होता है। बल्कि हड्डियां टूटने पर भी परिवार के लोग बर्फ से लदे पहाड़ों कर स्कीइंग का मजा लेते रहते हैं। हड्डी भी टूट जाए तो किसी को दर्द नहीं होता बल्कि वो करते हैं स्कीइंग।
इटली में एक परिवार ऐसा है जिसे चोट में दर्द का एहसास नहीं होता। इस परिवार में तीन पीढ़ियों के 6 सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने कभी दर्द का अहसास नहीं किया है। इस परिवार में उनकी 78 वर्षीय नानी, उनकी दो बेटियां जो 50 और 52 साल की हैं और उन बेटियों के तीन 24, 21 और 16 साल के बच्चे शामिल हैं।
इनमें से कुछ सदस्यों को गंभीर चोटें भी आई हैं, यहां तक कि हाथ-पैर भी टूटे हैं लेकिन इन्हें कभी कुछ महसूस नहीं हुआ। इतना ही नहीं एक बार परिवार की एक लड़की के कंधे की हड्डी टूट गई और उसे पता ही नहीं चला और वह स्की करती रही, फिर गाड़ी ड्राइव करके घर भी पहुंची।