इसराइल ने गाजा पर 6000 बम गिराए, हमास ने दी बदला लेने की धमकी
गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (23:37 IST)
Israel Hamas war News: इसराइल और हमास का युद्ध दिनोंदिन और तेज होता जा रहा है। इसराइली सेना ने कहा है कि उसने गाजा पट्टी पर 6000 बम गिराए हैं। इस हमले सैकड़ों आतंकवादियों को मारने का दावा किया है। दूसरी ओर, हमास ने एक वीडियो जारी कर कहा कि इसराइली शहरों पर वह शुक्रवार को 130 मिसाइलें दाग कर बदला लेगा।
इसराइल के पूर्व रक्षा अधिकारी ने कहा है कि इसराइल को गाजा पर तब तक बमबारी जारी रखनी चाहिए जब तक क्षेत्र से आतंकवादी खत्म न हो जाएं, भले ही सैनिकों को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़े। इस बीच, खबर है कि इसराइली हमले में एक ही परिवार के 44 सदस्यों की मौत हो गई। परिवार में कुल 50 सदस्य थे। इस बीच, गाजा में जरूरी सामान की आपूर्ति भी बंद हो गई है।
इस बीच, गाजा पर चल रहे इसराइली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 1417 हो गई, जबकि अन्य 6268 घायल हो गए हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को भी गाजा पट्टी के विभिन्न इलाकों पर इसराइल के हवाई हमले जारी रहे। ये हवाई हमले शनिवार को इस्लामिक रेजिस्टेंस मूवमेंट (हमास) द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए अचानक हमले के जवाब में किए गए। वहीं, इसराइल के सार्वजनिक प्रसारक कान ने कहा कि इसराइल में मरने वालों की संख्या 1300 से अधिक हो गई है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन इसराइल पहुंचे : अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से मुलाकात के दौरान इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के साथ बिल्कुल वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए जैसा कि ISIS के साथ किया गया था। उन्हें राष्ट्रों के समुदाय से बाहर कर दिया जाना चाहिए। किसी भी नेता को उनसे नहीं मिलना चाहिए, किसी भी देश को उन्हें आश्रय नहीं देना चाहिए और जो ऐसा करते हैं उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
हमास सभ्यता का दुश्मन : उन्होंने कहा कि आपकी (ब्लिंकन) की यात्रा इसराइल के लिए अमेरिका के स्पष्ट समर्थन का एक और ठोस उदाहरण है। हमास ने खुद को सभ्यता का दुश्मन साबित कर दिया है। एक आउटडोर संगीत समारोह में युवाओं की हत्या, पूरे परिवारों की हत्या, माता-पिता की उनके बच्चों के सामने हत्या और बच्चों की उनके माता-पिता के सामने हत्या, लोगों को जिंदा जलाना, सिर काटना, अपहरण... राष्ट्रपति बाइडन इसे बुरा कहने में बिल्कुल सही थे।
नेतन्याहू ने हमास के हमले में मारे गए बच्चों की भयावह तस्वीरों को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को भी दिखाया। इसराइली PMO ने दावा किया कि ये तस्वीरें हमास द्वारा मारे गए और जलाए गए बच्चों की हैं।
ईरान की अपील : ईरान ने मुस्लिम और अरब देशों से अपील की है कि सभी मुस्लिम एकजुट होकर फिलिस्तीन की मदद करें। उसने कहा कि मुस्लिम देश इसराइल से जंग लड़ें।
इसराइल ने लेबनान पर गोले दागे : इसराइली सैन्य बलों ने बुधवार शाम को दक्षिणपूर्व लेबनान में मशीन गन से गोले दागे और बमबारी की। लेबनानी सैन्य सूत्रों ने दावा किया कि इसराइली बलों ने हुला अक्ष से सीमा के दोनों किनारों पर फ्लेयर बम तैनात किए हैं। उन्होंने मशीनगन से खियाम शहर के हुला और मेस अल-जबल के गांवों को जोड़ने वाली सड़क को निशाना बनाया है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala