इजराइल ने अमेरिका की संघर्ष विराम की अपील को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है। इससे मध्य पूर्व में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। आने वाले समय में इस युद्ध का पूरी दुनिया पर असर पड़ सकता है। इजराइल 1978 से अब तक लेबनान पर 5 हमले कर चुका है। हालांकि वह लेबनान की जमीन के एक छोटे से हिस्से पर भी कब्जा करने में सफल नहीं हो सका।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने किसी विशेष घटना का जिक्र नहीं किया, लेकिन पिछले सप्ताह लेबनान में किए गए इजराइली हमलों में आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला के सात उच्च पदस्थ कमांडर और अधिकारी मारे गए, जिनमें समूह का प्रमुख हसन नसरल्ला भी शामिल था।